00:00उत्तर प्रदेश के कानपूर में चंद्र शेखर आजाद क्रिशी एवं प्रोध्योग एक विश्व विद्यालय के शेखर छात्रावास में रहने वाले नौ छात्रों को भीशन गर्मी में बिना अनुमती कूलर लगाना भारी पड़ गया, जिसके चलते इन छात्रों पर 10-10
00:30ले रहे हैं, ऐसे में निरीक्षन के बाद विश्व विद्यालय प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सभी नौ छात्रों पर 10-10 हजार रुप्ये का आर्थिक दन्द लगाया है,