Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एक नया बवाल पैदा हो गया है...ये बवाल वोटर लिस्ट अपडेशन को लेकर हैं...इधर भारतीय चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने अपने 4 महीने का शेड्यूल जारी किया है...इन चार महीनों में 25 दिनों तक वोटर लिस्ट अपडेशन का काम किया जाएगा. इस मुद्दे पर बिहार की विपक्षी दल आरजेडी (Opposition Party RJD) ने बवाल काटा है. आरजेडी (RJD) ने चुनाव आयोग (Election Commission) को कटघरे में लाया है...और वोटर लिस्ट अपडेशन (Voter List Updation) की तुलना NRC से कर डाली है...क्योंकि आरजेडी का ये मानना है कि वोटर लिस्ट अपडेशन के नाम पर उनकी पार्टी के वोटर्स का नाम काटा जाएगा...अब AIMIM के मुखिया और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी चुनाव आयोग पर आंखें तरेरी हैं...असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने साफ तौर पर कहा है कि बिहार में चुनाव आयोग गुप्त तरीके से NRC लागू कर रहा है. ओवैसी ने ये सवाल भी उठाए हैं कि ये चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है वो इस बात को साबित करे कि किसी भी नागरिक को विदेशी क्यों माना जा रहा है...सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) हवाला देते हुए ओवैसी ने कहा कि किसी को भी अपनी नागरिकता साबित करने के लिए कागजों की एक लिमिटेड सूची नहीं हो सकती है...इसके लिए हर तरह से सबूत को स्वीकार की जानी चाहिए...बिहार में चुनाव आयोग (Bihar Election Commission) की तरफ से कराए जा रहे वोटर लिस्ट अपडेशन के काम पर ओवैसी से पहले तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने भी चुनाव आयोग से कड़े सवाल किए...इतना ही नहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तो इसे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और पीएम मोदी (Narendra Modi) की साजिश तक करार दिया है
Bihar Election: वोटर लिस्ट में होगा बड़ा बदलाव, चुनाव आयोग ने घर-घर जाकर वोटरों का सत्यापन करने का दिया आदेश :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/election-commission-ordered-special-revision-of-bihar-voter-list-house-to-house-verification-1324405.html?ref=DMDesc
'क्या इसलिए असीम मुनीर ने ट्रंप के साथ लंच किया?' ईरान पर US के हमले को लेकर ओवैसी ने पाकिस्तान को किया बेनकाब :: https://hindi.oneindia.com/news/india/asaduddin-owaisi-slams-us-for-iran-nuclear-strikes-questions-pakistan-army-chief-s-ties-with-us-1322631.html?ref=DMDesc
Bihar Politics: BJP छोड़कर जनता की अदालत में पहुंचे Manish Kashyap, क्या बदल सकता है बिहार का सियासी समीकरण? :: https://hindi.oneindia.com/news/bihar/manish-kashyap-resigns-from-bjp-know-what-is-his-future-plan-of-assmbly-election-2025-news-1312457.html?ref=DMDesc