Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6/22/2025
Amit Shah Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने 22 जून को छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी (NFSU) और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (CFSL) के रायपुर परिसर का शिलान्यास एवं NFSU रायपुर के अस्थायी परिसर का ई-उद्घाटन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने दोहराया कि 31 मार्च 2026 तक देश नक्सलवाद (Naxalism) से पूरी तरह से मुक्त हो जाएगा। शाह ने कहा कि हर वर्ष बारिश के मौसम में आराम करने वाले नक्सली (Naxali) इस बरसात में चैन की नींद नहीं सो पाएंगे, क्योंकि हमारे सुरक्षाबलों का ऑपरेशन (Operation Monsoon) जारी रहेगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम द्वय अरुण साव व विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, कृषि मंत्री रामविचार नेताम और वन मंत्री केदार कश्यप भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Category

🗞
News
Transcript
00:00अटलनगर में कहा था कि 31-3-2-026 ये देश नकसलवाद से मुक्त हो जाएगा और मित्रों मैं फिर से बात विश्वास के साथ दोराना चाहता हूँ जीस तरह से सुरक्सा बलो ने पराकरम किया है हमारी सुचना एजंसियों ने सटीक रन्निती बनाई है हमें लक्स को सिद्ध
00:30कड़वाकितों को क्या कर जाता हूँ कि हर बार बारीस में नकसली थोड़ा आराम कर लेते थे इस बार बारीस में भी हम उनको सोने नहीं देंगे और 31 दिन के लक्स को हम आगे बढ़ाएंगे

Recommended