मुंबई के बीकेसी में हाल ही में बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस काजोल स्पॉट की गईं। इस दौरान उनका ट्रेडिशनल लेकिन एलीगेंट लुक सभी का ध्यान खींचता नजर आया। काजोल ने सफेद और काले प्रिंट वाली खूबसूरत साड़ी पहनी हुई थी, जिस पर फ्लोरल डिजाइन बना हुआ था। इस साड़ी को उन्होंने बड़े ही क्लास और ग्रेस के साथ कैरी किया था। डीप नेक ब्लाउज़ और स्लिवर चोकर नेकलेस उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था। उन्होंने हाई wedges पहन रखे थे जो उनकी पर्सनालिटी को और एलिवेट कर रहे थे। काजोल का यह देसी लुक उनके फैन्स के लिए एक स्टाइल इंस्पिरेशन की तरह है।