उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के अश्विनी पांडेय और उनके भाई ने जापान के मियाजाकी आम की बागबानी की है। इस खूबसूरत आम की कीमत 2 से ढाई लाख रुपये बताई जी रही है। अश्विनी ने बताया कि उन्हें इस आम के बारे में पहला ज्यादा पता नहीं था, ये पेड़ और इसके आम बेहद ही खास हैं। जो स्वास्थ्य के लिहाज से भी काफी फायदेमंद है। ये आम खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। जबकि देखने में भी अन्य आमों की तुलना में काफी खूबसूरत होता है।
00:00आपने दशहरी चोसा कलमी और लंगडा जैसी किस्मों के आम तो खूब खाये होंगे लेकिन क्या आपने कभी धाई लाख उर्पे किलो वाला आम खाया है जी हाँ जापान के मियाजा की आम को दुनिया के सबसे महंगे आमों में माना जाता है जो जापान के बाजार में दो से
00:30स्वास्थ के रणविजय पांडे और उनके भाई ने इस आम की खेती की है रणविजय की माने तो उस समय उन्हें इस आम के बारे में पता नहीं था यह पेड़ और इसके आम बेहद ही खास है जो स्वास्थ के लिहाज से भी काफी फाइदे मंद होता है
01:00लेकर के आया था उसमें से चार प्रिंड लगाया था लेकिन अब उसमें एक मिया जाकी निकल गया पिछली बार भी 57 फर लगा था इस बार आपके सामने ही है अब नर्शरी वालों को बुलाए थे
01:18कुछ बेपारिलों को बुलाये थे जो मतलब इसके एकसपर्ट हैं तो लोग डितो की मतलब मिया जाकी है इसका कलर और इसका हाइट इसका व्जन इसका पत्ता जो कुछ है टोटल मतलब मिया जाकी से 100% मैच करते हैं