मेरी नजरों के सामने सबकुछ हुआ था. मुझे खुद विश्वास नहीं हुआ कि मैं कैसे बाहर निकला..थोड़ी देर के लिए मुझे लगा कि मैं मरने वाला हूं..लेकिन कुछ देर बाद मैं ठीक था और मैंने कोशिश की और मेरी सीट की बेल्ट निकाली और ट्राय किया कि कहां से निकल सकता हूं...मेरे सामने जो अंकल आंटी थे सब मर चुके थे.
00:00इस वक्त विमान हादिसे में अकेले बचे विश्वास का बयान सामने आया है अच्छानक हादिसा हुआ कुछ समझ नहीं आया मेरी नजरों के सामने ये हादिसा हुआ ये विश्वास ने बताया आम्बिलेंस मुझे अस्पतार लेकर आई मेरा बहुत अच्छा इलाज हो रहा