मुंबई : मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया के घर ईडी ने छापेमारी की है। इससे पहले एक्टर को जांच एजेंसियों के सामने पेश होना पड़ा था । इस केस की जांच कर रही मुंबई पुलिस की EOW यानी आर्थिक अपराध शाखा के सामने, 28 मई को डिनो मोरिया पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे। इससे पहले भी डिनो से कई घंटे तक की पूछताछ हो चुकी है, जिसमें उन्होंने कई जरूरी सवालों के जवाब दिए थे। अब उनके घर पर ईडी के अधिकारी पहुंचे हैं।
00:00इससे पहले आक्टर को जाच इजिंसियों के सामने पेश होना पड़ा था।
00:10इस केस की जाच कर रही मुंबई पुलिस की EOW यानी आर्थिक अपराज शाखा के सामने 28 मई को दिनू मौरिया उश्टाश के लिए हाजिर होई थे।
00:20इससे पहले भी दिनों से कई घंटों की पूश्टाश हो चुकी है जिसमें उन्होंने कई जरूरी सवालों के जवाब दिये थे। अब उनके घर पर ED के अधिकारी पहुँच गए हैं।
00:30दरसल 26 मई को भी EOW ने दिनू मौरिया से पूश्टाश की थी। अधिकारियों के मुताबिक इस केस के मुख्य आरूपी केतन कदन से दिनू और उनके भाई सैंटीनों मौरिया की कई बार फोन पर बातचित हुई थी।
00:43घुटाले का ये आरूप है कि मीठी नदी की सपाई के लिए जो मशीने यूज़ हुई थी। जैसे कि कीचोर हटाने वाली या गहरी खुदाई करने वाली मशीने उन्हें किराय पर लेने के नाम पर पैसे का मिस्यूज किया गया था।
00:55BMC ने कोची की एक कंपनी Metaprop Technical Services Private Limited से जो मशीने ली थी। उनके लिए एक्च्वल प्राइस से कही ज़्यादा पैसे चुकाए गए।
01:05जाच में पता चला कि इस फ्रॉड में BMC के कुछ ऑफिसर्स और Metaprop Company के लोग भी शामिल थे।