मुंबई, महाराष्ट्र: टेलीविजन एक्टर शालीन मल्होत्रा मुंबई में आयोजित 'The Giant Wheel Festival' में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में शालीन ने कई fun activities कीं और बच्चों के साथ उनके फेवरेट कार्टून्स पर Quiz भी खेला। 'The Giant Wheel Festival' खासतौर पर बच्चों के लिए आयोजित किया गया है। इस फेस्ट में कार्टून्स, संगीत और फन का मजेदार combination होता है जिसको बच्चे खूब enjoy करते हैं।