Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 5/31/2025

प्रतापगढ़. जिले के देवगढ वनमण्डल में वन विभाग की ओर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। उपवन संरक्षक हरिकिशन सारस्वत ने बताया कि देवगढ़ के वनखण्ड चिकलाड अन्तर्गत ग्राम आडावेला, खूंटगढ़ एवं मगरी के कुछ ग्रामीणों ने अतिक्रमण कर लिया था। इस संबंध में सूचना पहले भी मिली थी। उस समय केवल वन विभाग की टीम ने ही अतिक्रमण हटाया था। ऐसे में अब आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए पुन: अतिक्रमियों ने अतिक्रमण का प्रयास किया। जिसे वन विभाग की टीम रेंज देवगढ़, प्रतापगढ़, धरियावद, छोटीसादडी, गश्तीदल प्रतापगढ तथा देवगढ़ पुलिस के साथ वन सुरक्षा एवं वन प्रबंध समिति के सहयोग से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान वन भूमि से करीब 18 कच्चे झोपडे हटाए गए। जिसमें लगभग 28 हैक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया। जिसमें क्षेत्रीय वन अधिकारी लोकेश दावोड, दिलीप मीणा, वनपाल बाबुलाल डामोर, शिवपुरी गोस्वामी, रामकन्या मीणा, केरींग मीणा, राजमल मीणा, सहायक वनपाल चन्द्रशेखर खटीक, सुरेन्द्र परमार, मांगी मीणा, वनरक्षक महेन्द्रसिंह, देवीलाल मीणा, राजेश जाट आदि मौके पर उपस्थित रहे।

Category

🗞
News
Transcript
00:00Oh

Recommended