Trump Reciprocal Tariff Policy: इस वीडियो में हम बात कर रहे हैं Donald Trump की Reciprocal Tariff Policy को लेकर आए उस फैसले की जिसे US Court ने रोक दिया है। ट्रंप की इस पॉलिसी का मकसद था कि जो देश अमेरिका पर ज्यादा टैरिफ लगाते हैं, उन पर भी अमेरिका वैसा ही जवाबी टैरिफ लगाए। लेकिन कोर्ट के इस स्टे से अब ये पॉलिसी रुक गई है। सवाल ये उठता है – इसका असर India-US Trade Relations पर क्या होगा?