Donald Trump का 100% Movie Tariff | क्या विदेशी फिल्मों की अब होगी छुट्टी? अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump ने एक बार फिर बड़ा बयान दे दिया है! इस बार निशाने पर हैं foreign films यानी विदेशी ज़मीन पर बनी फिल्में। ट्रंप ने एलान किया है कि अमेरिका में रिलीज़ होने वाली हर विदेशी फिल्म पर अब 100% टैरिफ यानी टैक्स लगाया जाएगा।