वाराणसी ( यूपी ) – उत्तर प्रदेश के वाराणसी से यूपी एटीएस ने एक आईएसआई के एजेंट तुफैल को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उसके भाई मोहम्मद सकलैन ने बताया कि वो इस बात के लिए शर्मिंदा हैं। इसके साथ ही पड़ोसियों ने भी कहा कि वो पहले से ही संदिग्ध जान पड़ता था। पड़ोसियों का कहना था कि उसे पहले भी एटीएस उठाकर ले गई थी एक बार लेकिन इस बार एटीएस ने पक्के सबूतों के साथ उसे गिरफ्तार किया है।