शिवपुरी: जिले में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध शराब के खिलाफ बड़ी करवाई की गई है. कोलारस थाना पुलिस ने लिलवारा गांव में छापामार कार्रवाई करते एक अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कच्ची शराब से भरे 10 से ज्यादा ड्रमों को जमीन से निकाला है, जिसकी कीमत 2 लाख बताई जा रही है. पुलिस शराब कारोबारी महिला को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है. वहीं, पुलिस ने पिछोर क्षेत्र में बीयर और अंग्रेजी शराब से भरी एक पिकअप सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 2 अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं. जब्त शराब की कीमत लगभग 16 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने कहा, "मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि कोलारस क्षेत्र में अवैध कच्ची शराब का कारोबार किया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर छापामारी कर बड़े पैमाने पर कच्ची शराब जब्त की है."