मधुबनी, बिहार: गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मधुबनी में लोगों को संबोधित करते हुए पहलगाम हमले को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया, किसी ने अपना भाई खोया, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। उनमें से कोई बांग्ला बोलता, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई उडिया था, कोई गुजराती था कोई बिहार का लाल था। आज उनकी मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक दुख एक जैसा है। आक्रोश एक जैसा है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है। देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।