Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 4/19/2025
सवाईमाधोपुर. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरसों व चना की खरीद भले ही चालू हो गई हो मगर जिले के नौ केन्द्रों पर बीते नौ दिनों में चना व सरसों की खरीद का श्रीगणेश नहीं हो पाया है। हालांकि गत 10 अप्रेल को सहकारी क्रय-विक्रय संघ लिमिटेड (राजफैड) ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना व सरसों कि खरीद के लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे का उद््घाटन कर खरीद की औपचारिकता पूरी कर ली हो। मगर अब तक एक भी कट््टे की तुलाई नहीं हो सकी है।
मण्डी में सूने पड़े खरीद केन्द्र
इन दिनों खरीद केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा है। खरीद केन्द्रों पर केवल इलेक्ट्रॉनिक कांटे रखे है बाकी अब तक ना तो कोई किसान आया है और ना ही तुलाई हो सकी है। उधर, जिले में कई किसानों ने चना व सरसों बेचने के लिए पंजीयन कराया है लेकिन अब तक खरीद के लिए उनके पास मैसेज नहीं आए है। इसलिए किसान खरीद केन्द्रों पर नहीं पहुंच रहे है।
जिले में नौ केन्द्रों पर होनी है खरीद
जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना व सरसों की खरीद के लिए सवाई माधोपुर में अमरूद मंडी चकचैनपुरा, चौथ का बरवाड़ा, खण्डार, बामनवास, बौंली, भाड़ौती, गंगापुर सिटी, बहरावण्डा कलां एवं बालेर केन्द्र बनाए है। लेकिन इन पर अभी तक कोई खरीद नहीं हुई है।
कृषि उपज मण्डी में बंपर हो रही सरसों की आवक
जिला मुख्यालय पर आलनपुर रोड स्थित कृषि उपज मण्डी में इन दिनों सरसों व चना की बंपर आवक हो रही है। वर्तमान में कृषि उपज मण्डी में सरसों का भाव 5595-5915 रुपए प्रति क्विंटल तक चल रहा है जबकि सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5 हजार 950 रुपए प्रति क्विंटल है। वहीं कृषि उप मण्डी में चना का भाव 5250-5490 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि न्यूतनम समर्थन मूल्य पर चना के भाव 5 हजार 650 रुपए प्रति क्विंटल है।
सावों के चलते ही बाहर बेच रहे उपज
इन दिनों सावों का दौर चल रहा है। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों से लोग शादियों के चलते कृषि उपज मण्डी में ही अपनी उपज बेच रहे है। यहां उनको उपज का मूल्य तुरंत ही मिल रहा है, जबकि खरीद केन्द्रों पर भुगतान समय पर नहीं होता है। इससे किसान उपज को इन दिनों बाहर ही बेच रहे है।
...........................
इनका कहना है...
राजफैड की ओर से किसानों के मोबाइल पर मैसेज जारी कर दिए है। किसान केन्द्रों पर तुलाई के लिए अपना माल लेकर पहुंचे।
नरेश कुमार साहू, कार्यालय उपरजिस्ट्रार सहकारी समितियां, सवाईमाधोपुर

Category

🗞
News
Transcript
00:00I
00:04I
00:08I
00:12I
00:14I

Recommended