जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) - कठुआ में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान जगवीर सिंह चौधरी को श्रद्धांजलि देने के लिए जोड़ियां-खोड क्षेत्र के लोगों ने गांव मट्टू में कैंडल मार्च निकाला। लोगों ने हाथों में मोमबत्तियां लेकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कैंडल मार्च में युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। लोगों ने कहा कि शहीद जगवीर सिंह का बलिदान कभी भुलाया नहीं जाएगा और उनकी वीरता हमेशा देशवासियों को प्रेरणा देती रहेगी।
00:00बारात माता की शहीर जगवीर सिर्थी हमार है शहीर बन दाए बन दाए बन दाए बारात माता की
00:21हमारे बाई बारत के सपूत जो कठू अनकांटर में शीहद हो गये थे आज पूरे इलाके की सहजोग से हमने जो इनकी जाद में केड़ मार्क निकाला है वो इनकी आत्मा की शांती की लिजी है
00:46और जैसा के हमने देखा इतने लोगों की बीड एकठी हुई थी और जैसे कहते हैं कि जो दुनिया की आवाज होती है जो लोगों की आवाज होती है वो परमातमा की उस परमेशर की आवाज होती है इसलिए जया से जदा लोगों ने स्केंडल मार्क में हिसा लिया और जग�
01:16जो होता है एक जो इंसान का घरबालों का बीबी बच्चों का हम बाईयों का जो बिछर गए हैं जो इस दुक्ती गड़ी में बहुत संकर से गुजर रहे थे उनका मनुवाल बढ़ता है और उनको अकेलापान जो मत्सूस नहीं होता जो लास हो गया जो नुक्सान जो चलेग
01:46तो इसका साथ परे ये होता है और दूसरे तरफ ये दिखाना होता है कि हम अपनी मातर बुमी के लिए एक जिस शहीद ने अपने जान कुर्बान कर दी हम उसके लिए बाद में कर भी क्या सकते हैं
02:00इस से एक नव जौनंड में जजजबा आहे गर और इस मातारबुमी माँ बार्ती की सेवा के लिए मैं बार्त की कुुर्बाण के लिए गेर दानिया इस बार्त माता की खुए से एसे सपूध जनम लेते रहें ge
02:14और वो कुर्बानियां देते रहेंगे जिस से कि हमारा राश्टर की एकता और अखंडता बारकरार रहे
02:20और दुश्मन हमारे मारतमाता की बुमी जो है उसके तरफ गहर नजर से ना देखे
02:28और वो अपने मकसद में, अपने मन्सूब में कभी कामजाब ना हूँ।