आज से चैत्र नवरात्र शुरू हो गए हैं। चैत्र नवरात्र के पहले दिन ही गर्मी के तेवर नरम दिखाई दिए। इससे लोगों को प्रदेश में पड़ रही तेज गर्मी से राहत मिली। वहीं आज सवेरे राजधानी जयपुर में मौसम साफ नजर आया और आमजन को गर्मी से राहत मिली। आज सवेरे राजधानी जयपुर में धूप निकली, लेकिन तापमान कम रहने से गर्मी तेवर नर्म रहे। आज सवेरे गुलाबी नगर में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहा। साथ ही बादलवाही की वजह से हल्की बारिश होने की भी मौसम विभाग ने संभावना जताई है।
Category
🗞
NewsTranscript
00:00Go to Beadaholique.com for all of your beading supply needs!