नावांशहर (नागौर). नमक नगरी में नववर्ष २०२५ के शुभारम्भ के अवसर पर चौबीसी तीर्थकर समवशरण विधान महामंडल महोत्सव का ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ हुआ। जिसमें प्रदेशभर के सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु महोत्सव में शामिल होने नावां पहुंचे और ध्वजारोहण व घटयात्रा के जुलूस में शामिल हुए।