तमिलनाडु में रामेश्वरम का पवित्र रामनाथस्वामी मंदिर भारी प्रदूषण से घिरा है. नालों से निकलने वाला दूषित पानी और गंदे वातावरण के बीच सैकड़ों श्रद्धालु पवित्र अनुष्ठान करते. श्रद्धालु अग्नि तीर्थम समुद्र तट के पास गंदगी से निराश हैं. ये गंदगी रामेश्वरम के सारे वार्डों से समुद्र में बहने वाले सीवेज की वजह से है. अनुष्ठानों के लिए श्रद्धालु गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं. एक श्रद्धालु ने कहा कि मंदिर में पवित्र अहसास होना तो चाहिए था लेकिन यहां आना सेहत के लिए भारी जोखिम है. समुद्र में जाने वाला दूषित पानी ना सिर्फ समुद्र को गंदा कर रहा है बल्कि श्रद्धालुओं की सेहत के लिए भी खतरनाक है. श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री से संज्ञान लेने और तत्काल कार्रवाई का अनुरोध किया है.