• last week
खाद्य वस्तुओं में मिलावट की आशंका पर पिछले दिनों विविध भागों में मनपा की खाद्य विभाग की टीम की ओर से लिए गए नमूनों में से पांच के परिणाम सब स्टैंडर्ड आए आए हैं। पिछले 15 दिनों में शंकास्पद लगने पर अन्य 228 नमूने लेकर जांच को भेजे गए हैं।

अहमदाबाद के मकरबा क्षेत्र में गुलशन गृह उद्योग से लिए गए जाम के नमूने का परिणाम सब स्टैंडर्ड आया है। वस्त्राल में मढुली इंटरप्राइज (मारवाड़ी फूड कॉर्नर), वस्त्राल में ही पूजा भाजीपाव, शाहीबाग स्थित आशापुरा भोजनायलय में बटर और गीतामंदिर क्षेत्र में राजस्थान भोजनालय में पनीर के नमूनों के परिणाम सबस्टैंडर्ड आए हैं।

Category

🗞
News
Transcript
00:30Anyway

Recommended