Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 10/17/2024
CG Hospital: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय के बाहर कबाड़ में बड़ी मात्रा में सीरीज फेंकी गई है। जिसे शायद खराब समझकर विभागीय अधिकारी- कर्मचारियों ने इसे फेंक दिया होगा,लेकिन इस सीरीज की पर्ची पर लिखें निर्माण तिथि फरवरी 2022 और एक्सपायरी जनवरी 2025 दर्शाया गया है। यहाँ फेंकी गई यह सिरिंज सरकारी अस्पतालों में वितरण के लिए आई रही होगी। पर यह जरूरत मदो तक पहुचने से पहले ही विभाग ही इसे कबाड़ समझ लिया और इस कीमती सिरिंज को फेक दिया गया है।

Category

🗞
News

Recommended