हापुड़। यूपी में सरकारी अस्पतालों की स्थिति किस कदर खराब है ये किसी से छिपा नहीं हैं। एक ओर जहां सरकारी अस्पतालों और स्वस्थ्य सेवा के लिए जनता को जागरुक करने के लिए सरकार पानी की तरह पैसा बहा रहा हैं वहां अस्पताल प्रशासन की लापरवाही सरकार की फजीहत करा रही है। इस बार खबर उप्र के हापुड़ से है जहां राजकीय महिला अस्पताल के बेड में महिला पेशेंट की जगह कुत्ते आराम करते दिखे। हालांकि मामला संज्ञान में आने बाद सीएमओ ने जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की बात कही है।