सोने की कीमतों तूफानी तेजी है. चांदी में भी तेजी जारी है. दोनों के भाव 2024 में अब तक 20% तक चढ़ गए हैं. फेस्टिव सीजन में आगे दशहरा, धनतेरस और फिर दिवाली है. ऐसे में सोने और चांदी के भाव को लेकर क्या अनुमान है? क्या आने वाले दिनों में भाव गिरेंगे या फिर तेजी जारी रहेगी? इस तरह के सभी सवालों के जबाव के लिए गुडरिटर्न्स के साथ खास बातचीत के लिए मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के मानव मोदी जुड़े...