देश के सर्राफा बाजार में लगातार चढ़ते भाव के अब कीमती मेटल के दाम कुछ नीचे आ रहे हैं. सोना और चांदी के रेट में जोरदार उछाल से ये मेटल आम लोगों की पहुंच से बाहर जा रही हैं. अब इनके रेट में थोड़ी नरमी देखी जा रही है जिससे कीमतों में उतार आ रहा है. आज गोल्ड और सिल्वर दोनों के रेट में गिरावट देखी जा रही है.