• last month
मन अतिसुंदर के आज के एपिसोड में काफी रोमांचक चीजें देखने को मिलेंगी। ऐसा लगता है कि दिव्यम ने राधिका को और परिवार को बचाने की कोई योजना बनाई है। वह रानी से शादी तो कर रहा है, लेकिन बंदूक की नोक पर। दूसरी तरफ, राधिका उस कमरे से निकलने की कोशिश कर रही है जिसमें बाबा ने उसे फंसा रखा है। राधिका को वहां से भागने में सफलता मिलती नजर आ रही है। अब देखना होगा कि दिव्यम की अगली योजना क्या होगी और वह सबको कैसे बचाएगा।
#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani

Category

📺
TV

Recommended