• 2 months ago
मैं हिंदू हूँ, इसलिए यहाँ आया हूँ, मुसलमान होता तो सिर्फ़ फ़ोटो में आता: कुणाल कामरा का लाजवाब भाषण
मोदी सरकार के आलोचक कॉमेडियन कुणाल कामरा ने यह लाजवाब भाषण 17 सितंबर को कांस्टीट्यूशन क्लब नई दिल्ली में नागरिकता क़ानून के विरोध में प्रदर्शन करने वाले युवाओं उमर ख़ालिद, गुलिस्ताँ और साथियों को चार साल से जेल में क़ैद करने और ज़मानत न देने के विरोध में आवाज़ बुलंद करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में दिया।

कार्यक्रम का आयोजन Association for Protection of Civil Rights- APCR India ने किया था।

इस मौक़े पर चार साल से जेल में क़ैद युवाओं के परिजन और शिक्षाविद नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद थे। कार्यक्रम में शिक्षाविद् अपूर्वानंद, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और CPI (ML) के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य भी मौजूद थे।

#swarabhaskar #supremecourt #kunalkamra #digvijaysingh #dipankarbhattacharya #kunalkamra #umarkhalid #swarabhaskar #gujarat #politics #comedy #standup #media #moblynch

Category

🗞
News

Recommended