MP के सीएम Mohan Yadav ने साझा की Bengaluru दौरे से जुड़ी जानकारी

  • 15 days ago
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत में अपने बेंगलुरु दौरे से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए कहा कि निवेश बिना प्रदेश की उन्नति के अधूरा है। औद्योगिक क्षेत्र का कायाकल्प करना सरकार का दृढ़ संकल्प है। संभाग पर हम रीजनल समिट भी कर रहे हैं उसका भी लाभ मिलेगा। इसी महीने ग्वालियर जाने वाले हैं फिर अगले महीने सागर का दौरा रहेगा। इसी बीच निवेशक जहां बड़े पैमाने पर उद्योग कर रहे हैं। वहां भी जाने का मौका मिला है जैसे मैं कल कर्नाटक की राजधानी होकर आया हूं। उसके बाद अगले महीने कलकत्ता जाऊंगा, ये क्रम जारी रहेगा..मध्य प्रदेश में पर्याप्त निवेश आएगा।

#mohanyadav #madhyapradesh #mpnews #bhopalnews #cmmohanyadav #bengaluruvisit

Recommended