Delhi के LG के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे AAP सांसद ने कहा, ‘उन्होंने खुद माना कि...’
आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता दिल्ली कोचिंग हादसा मामले में नालों की सफाई को लेकर एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। ‘आप’ के सांसद गुरमीत सिंह हेयर ने कहा कि दिल्ली के एलजी का बयान आया है कि पिछले 10 साल से नालों की सफाई नहीं हुई है और उन्होंने खुद माना है कि एमसीडी ने 10 साल से नालों की सफाई नहीं की है। हम तो पिछले तीन साल से ही एमसीडी में हैं। नालों और ड्रेनेज की सफाई का काम एमसीडी के पास है। दिल्ली के जितने ऑफिसर, जितनी ब्यूरोक्रेसी है वो एलजी को रिपोर्ट करती है। कुछ दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि अफसर की ट्रांसफर-पोस्टिंग दिल्ली सरकार करेगी तो मोदी सरकार ने लोकसभा में एक कानून लाकर पास किया कि अब जितने भी दिल्ली के ऑफिसर हैं वह सभी एलजी को रिपोर्ट करते हैं। कोचिंग सेंटर का ऑडिट जरूर होना चाहिए। और इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए।
#gurmeetsinghhayer #mp #aap #aapprotest #delhinews #delhilg #mcd #aapgovernment
#gurmeetsinghhayer #mp #aap #aapprotest #delhinews #delhilg #mcd #aapgovernment