Jodhpur Police का Operation Antivirus, 60 लाख रुपए के 195 Mobile बरामद

  • last month
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के वेस्ट इलाके में लगातार हो रही मोबाइल चोरी और गुम होने की शिकायतों के बाद पुलिस ने इस अभियान को शुरू किया। डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस के जवानों ने रात दिन मेहनत कर इन मोबाइलों को बरामद किया है अब पुलिस इन मोबाइलों के असली मालिकों को बुलाकर उनको यह मोबाइल लौटाएगी। इस अभियान में पुलिस की साइबर टीम थानों में तैनात साइबर के एक्सपर्ट जवानों ने मिलकर इस पूरे अभियान को सफल बनाया। लगातार कार्रवाइयों के बाद 195 मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस की टीमों ने 6 महीनो में चोरी और गुमशुदगी में दर्ज हुए इन मोबाइलों को बरामद करने में कामयाबी हासिल की है। मोबाइलों की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है।

#Jodhpur #Rajasthan #OperationBlueStar #Police #Mobile #Crime

Recommended