Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7/28/2024
शनिवार को राजधानी दिल्ली में जनपथ रोड पर डॉ अम्बेडकर इंटरनेशनल सेंटर के भीम हॉल में दिव्य प्रेम सेवा मिशन के तत्वावधान में कबीर एकल नाट्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाषण देते हुए रामनाथ कोविंद ने कहा कि दिव्य प्रेम सेवा मिशन एक ऐसी संस्था है जो कुष्ठ रोगी बच्चों की देखभाल करती है, उनका लालन पोषण करती है और उनको पढ़ा लिखा कर समाज की मुख्य धारा में लाने का काम करती है। ऐसी संस्था से जुड़ना मेरे लिए भी सौभाग्य की बात है और मैं सभी से अपील करता हूं कि सभी लोग कुष्ठ रोग से ग्रस्त बच्चों की देखभाल करें। बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने भी संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था बच्चों के भविष्य को संवारने का काम करती है। इसके अलावा दिव्य प्रेम सेवा मिशन के संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि उनकी संस्था ने हरिद्वार से इस काम की शुरूआत की थी और आज पूरे देश में यह संस्था काम कर रही है। तकरीबन 600 कुष्ठ रोगी बच्चों को शिक्षा देने के साथ-साथ उनका स्किल डेवलपमेंट भी कर रही है।

#divyapremsevamission #kabirnatya #formerpresident #ramnathkovind #bjpspokesperson #premshukla

Category

🗞
News
Transcript
00:30I would like to invite Mahesh Chaturvedi from Uttar Pradesh, who is the Director of Divya
00:39Prem Seva Mission and the Chief Executive Officer of Divya Prem Seva Mission, to welcome
00:45our guest Mahesh Chaturvedi.
00:46Mahesh Chaturvedi
05:09and the Chief Executive Officer of Divya Prem Seva Mission.

Recommended