शुरू हुई भगवान जगन्नाथ की 'स्नान यात्रा', पुरी पहुंचे हजारों श्रद्धालु

  • yesterday
देव स्नान पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की 'स्नान यात्रा' देखने के लिए पुरी पहुंचे। ज्येष्ठ माह की पूर्णिमा पर भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा का देव स्नान अनुष्ठान किया जाता है। इस दिन पुरी में भगवानों को 108 घड़ों से स्नान कराया जाता है, जिसके बाद वे 14 दिनों तक भक्तों को दर्शन नहीं देते हैं। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को मंदिर के कपाट फिर से खोल दिए जाते हैं।

#jagannathtemple #jagannathpuri #purijagannadh #lordjagannath