उद्योगपति Dr Vijay Kalantri ने PM मोदी को तीसरे कार्यकाल में MSME पर खास फोकस रखने की दी सलाह

  • 7 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार एनडीए सरकार का गठन होने के बाद बिजनेस जगत और उद्यमियों को भी सरकार से बड़ी उम्मीदें हैं। मुंबई के एमवीआईआरडीसी वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के चेयरमैन डॉ विजय कलंत्री का कहना है कि तीसरे कार्यकाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एमएसएमई पर काफी जोर देने की जरूरत है। नियमों को सरल बनाने और पीएलआई का विस्तार करने से उद्योग और व्यापार की उत्पादकता बढ़ेगी। क्षमता निर्माण समय की जरूरत है ताकि हम ज़्यादा निर्यात कर सकें और ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकें।

#msme #pmmodi3.0 #pmmodicabinet #msmeentrepreneurs #ndagovernment #modigovernment #mvirdcworldtradecentre

Recommended