म्यूजियम से लेकर खेल रत्न अवार्ड तक, PM Modi कार्यकाल में प्रतीकों से गायब होता नेहरू-गांधी परिवार
  • 2 years ago
PM Modi and Name Change Politics: नेहरू संग्रहालय (Nehru Museum) अब प्रधानमंत्री म्यूजियम (Prime Minister Museum) के नाम से जाना जाएगा, जब अमर जवान ज्योति (Amar Jawan Jyoti) की जगह अब नेशनल वॉर मेमोरियल (National War Memorial) ले चुका है। राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड (Rajeev Gandhi Khel Ratan Award) अब मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड (Major Dhyanchand Khel Ratan Award) के नाम से जाना जाता है। जबकि इंदिरा आवास योजना (Indira Awas Yojna) का नामकरण अब प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojna) हो चुका है। 2014 में पहली बार सत्ता संभालने के बाद से लेकर अब तक पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कांग्रेस युग (Congrerss Era) के कई प्रतीकों, स्मारकों (Monuments), अवार्ड (Award) और योजनाओं (Schemes) के नाम बदल डाले हैं और इन बदलावों का सबसे ज्यादा शिकार बना है नेहरू-गांधी परिवार...पेश (Nehru-Gandhi Family) है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट...

Recommended