चांदी की चमक के आगे सोना फीका, इस साल निवेशकों को दिया 22% का दमदार रिटर्न

  • 16 days ago
साल की शुरुआत से ही सोने-चांदी (Gold-silver prices) की कीमतों में दमदार तेजी नजर आ रही है और एक के बाद एक नए रिकॉर्ड (record high) बन रहे हैं. सोने का अप्रैल वायदा 5 महीने में 11,000 रुपये बढ़ गया. लेकिन चांदी (silver price) ने शेयर मार्केट (share market) और सोने दोनों के रिटर्न को ही पछाड़ दिया है. कितनी बढ़ी कीमत और क्या है इसकी वजह.

Recommended