Gold Latest Price: सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट, जानें क्या है ताजा भाव | वइंडिया हिंदी
  • 4 years ago
The prices of both precious metals, gold and silver, were recorded on Friday. On Friday, the spot price of gold in domestic bullion market fell by Rs 271 per 10 grams. According to HDFC Securities, the price of gold in the national capital Delhi has fallen to Rs 49,729 per 10 grams. According to securities, this fall in gold prices has been recorded due to the strengthening of the Indian rupee. Significantly, in the last session on Thursday, gold had closed at Rs 50,000 per 10 grams.

सोने और चांदी दोनों ही कीमती धातुओं की कीमतों में शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई है। घरेलू सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के हाजिर भाव में 271 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, इस गिरावट से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने का भाव 49,729 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। सिक्युरिटीज के अनुसार, भारतीय रुपये में मजबूती के चलते सोने की कीमतों में यह गिरावट दर्ज की गई है। गौरतलब है कि पिछले सत्र में गुरुवार को सोना 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।

#GoldPriceToday #GoldLatestPrice
Recommended