IPL 2024 सीजन में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच टक्कर है. यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में शाम 7.30 से खेला जा रहा है. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता टीम ने अब तक कोई भी मैच नहीं हारा है. उसने तीन मैच खेले और तीनों जीते हैं. दूसरी ओर ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने 4 में से 2 मैच जीते और 2 हारे हैं. इस मैच में जडेजा ( Ravindra Jadeja) ने 8 गेंदों में 3 विकेट लेकर कोलकाता को मुश्किलों में डाल दिया. वहीं जडेजा (Ravindra Jadeja) ने IPL में 100 कैच लेकर इतिहास रच दिया. दूसरी और गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की शानदार बल्लेबाजी से चेन्नई को आसान जीत मिली. मैदान पर गले लगे धोनी और गौतम गंभीर, ये वीडियो आपका दिल जीत लेगा देखें वीडियो.