हत्या कर कुएं में लटाई थी लाश: सचिन पायलट ने कहा, एसपी से की बात, जल्द होगा हत्या का खुलासा

  • 5 months ago
मेहंदवास थाना क्षेत्र के नवाबपुरा गांव में अमरीश मीणा की हुई हत्या के मामले में गुरुवार को पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट ने परिजनों को ढांढस बंधवाया। इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि अमरीश मीणा की हत्या का विषय बड़ा गम्भीर है।

Recommended