Sachin pilot verbally attack on gehlotःपतंगबाजी के बीच पायलट के निशाने पर गहलोत
  • 4 years ago
मकर संक्रांति के पर्व के मौके पर पतंगबाजी के बीच एक बार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट के निशाने पर रहे। पायलट ने इशारों-ही इशारों में सीएम गहलोत पर कई हमले किए। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कई बार महिलाओं के घूंघट से परहेज करने के बयान पर सचिन पायलट ने कहा कि हम लोग गलत परंपराओं को खत्म करने की बात कर रहे हैं,जहां हम कहते हैं कि घुंघट से परहेज करना चाहिए,हम एक अच्छी परंपरा की बात करते है,अगर किसी घर में नवजात की मौत होती है,और तीये या तेरहवें की परंपरा न हो,तो भी उसका दुख बांटने के लिए,उसके आंसू पोंछने के लिए अगर परंपरा नहीं है तो हमें परंपरा डालनी चाहिए। पायलट ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी होती है कि अपने मतदाताओं का दुख बांटे,छोटे बच्चों की मौत पर तीये या तेरहवीं का कोई कार्यक्रम नहीं होता,लेकिन उनके मां-बाप के आंसू पोंछने की जिम्मेदारी हम सबकी है,अगर ऐसी कोई परम्परा है तो उसे भी तोड़ना चाहिए।
Recommended