Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 12/6/2023
मटर की सब्जी ऐसे बनाएंगे उंगलियां चाट जाएंगे सभी पूछेंगे कैसे बनाया _ Matar ki Sabji | ULTIMATE COOKING

दोस्तों,
आज हम यहां मटर की सब्जी बनाने का बिल्कुल नया तरीका बताने की कोशिश कर रहे हैं। आप भी इसे देखिएगा और बनाने की कोशिश कीजिएगा। अगर आपने सही ढंग से बना लिया तो यकीन मानिए इसे आप हर हफ्ते बनाकर खाना चाहेंगे। अगर आपके घर पर मेहमान आए हैं उनको बनाकर इसे खिला दिया तो वे भी बार-बार पूछेंगे- कैसे बनाया, कैसे बनाया, जब तक कि आप उन्हें बात नहीं देते।

इस मटर की सब्जी को बनाने में घरेलू मसाले के साथ-साथ घरेलू सामग्री का उपयोग होता है। बनाना भी एकदम आसान है। थोड़ी सी पनीर लगती है। थोड़े समय में ही यह सब्जी बनाकर तैयार हो जाती है और इस सब्जी को बच्चे भी बड़े चाव से खाते हैं।

मटर की सीजन में जब मटर आता है तो लोग मटर के विभिन्न पकवान बनते हैं। उसमें से यह सब्जी भी एक पकवान मानी जा सकती है जो काफी राहत भरी सब्जी होती है इसे रोटी चावल दाल के साथ आप खूब मजे से खा सकते हैं। इसे खाने के बाद आपका हाजमा भी ठीक रहेगा और स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। कोई दिक्कत नहीं आने वाली है।

तो दोस्तों देर किस बात की वीडियो देखिए फटाफट इस मटर सब्जी को बना लीजिए खाइए परिवार वालों खिलाए थोड़ा सा कमेंट करके बता दीजिए कैसा लगा अच्छा लगा हो तो वीडियो को लाइक कर दीजिएगा और अच्छा ना लगा तो डिसलाइक भी कर सकते हैं थैंक यू सो मच

मटर की सब्जी,
मटर की सब्जी बनाने का आसान तरीका,
चलो मटर की सब्जी बनाते हैं,
आओ मटर की सब्जी बना लें,
मटर की सब्जी मिलकर बनाते हैं,
मटर की होटल वाली सब्जी,

Recommended