Uttarkashi Tunnel Rescue Operation News: उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल हादसे (Uttarkashi SilkyaraTunnel Collapse) को लेकर ताज़ा अपडेट है की वे सुरक्षित बाहर आ गए हैं. रेस्क्यू टीम (Rescue Team) ने कुछ ही घंटों में टनल में फंसे 41 लोगों तक पहुंच गई. (41 People Trapped In Uttarkashi Tunnel).पिछले 24 घंटों में सेना के इंजीनियर्स (Army Engineers At Silkyara Tunnel) और रैट माइनर्स (Rat Miners) की टीम ने कमाल कर दिखाया है. पिछले 24 घंटों में ही उन्होंने 10 मीटर से ज़्यादा की खुदाई पूरी कर ली. सभी मजदूरों को फिलहाल अस्पताल ले जाया गया है. (Uttarkashi Rescue Operation) (Uttarkashi Tunnel Rescue Team) इधर पीएम मोदी ने भी इसको लेकर ट्वीट कर बधाई दी है. साथ ही सड़क परिवहन मंत्री ने भी इसे लेकर खुशी जताई है.