मुंबई पर छाया प्रदूषण का कोहरा, साफ हवा के लिए BMC लगाएगी एंटी स्मॉग और मिस्ट मशीन

  • 8 months ago
मुंबई (Mumbai) शहर में बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रण के लिए BMC एक्शन में आ गई है. उन्होंने नई गाइडलाइन (guideline) जारी की है जिसके तहत कंस्ट्रक्शन साइटों के लिए अनिवार्य आयरन शीट (iron sheet), स्प्रिंकलर( sprinkler) और अन्य जैसे नियम बनाए गए हैं. साथ ही, BMC जगह-जगह पर एंटी स्मॉग (anti-smog machine) और मिस्ट मशीनें (mist machine) भी लगा रही है.

Recommended