दिल्ली को प्रदूषण मुक्त करेगी एंटी स्मोग गन

  • 4 years ago
राजधानी में स्मॉग से निपटने के लिये अरविंद केजरीवाल सरकार अब एंटी स्मॉग गन का इस्तेमाल करेगी। आनंद विहार में सरकार ने इसका परीक्षण किया है।

एंटी स्मॉग गन हवा में पानी की महीन बौछार करता है और स्मॉग पैदा करने वाले कणों को भिगोकर भारी बना देता है और भारी होने के कारण ये कम जमीन पर गिर जाते हैं।

Recommended