Indian Flights में Pilots Crew Members के Perfume Dental Product Use पर Ban, Reason Viral | Boldsky
  • 7 months ago
भारत में पायलटों और फ्लाइट क्रू मेंमबर्स के परफ्यूम के इस्तेमाल पर रोक लग सकती है. नागर विमानन महानिदेशालय यानी (DGCA) ने यह प्रस्ताव रखा है. अगर इसे मंजूरी मिल जाती है तो उड़ान के दौरान पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स को परफ्यूम लगाने की अनुमति नहीं मिलेगी. जो लोग ऐसा करते पाए जाएंगे उनके ऊपर DGCA कार्रवाई कर सकता है. CNBC की रिपोर्ट के अनुसार परफ्यूम के अलावा उन दवाओं और माउथवॉश के प्रोडक्ट्स पर भी रोक लगाई जाने का प्रस्ताव दिया गया है जिसमें अल्कोहल मौजूद होता है. इन प्रोडक्ट्स के कारण ब्रेथलाईजर टेस्ट पर असर दिख सकता है.

There may be a ban on the use of perfume by pilots and flight crew members in India. The Directorate General of Civil Aviation (DGCA) has made this proposal. If this is approved, pilots and flight crew members will not be allowed to wear perfume during flight. DGCA can take action against those who are found doing so. According to CNBC report, apart from perfumes, it has also been proposed to ban those medicines and mouthwash products which contain alcohol.

#flight #DGCA
~HT.97~ED.117~
Recommended