चीनी और शक्कर में अंतर क्या है|Chini Aur Shakkar Mei Antar Kya Hai | Boldsky

  • 3 months ago
हमारी रसोई में गुड़, चीनी, और शक्कर जैसी मिठास भरी चीजें हमेशा मौजूद रहती हैं, जो हमारे रोजाना पीने वाले ड्रिंक और मिठाइयों को एक खास स्वाद देती हैं. बिना इनके हमारे खाने की मिठास और जिंदगी की खुशियां कुछ कम सी लगती हैं. फिर चाहे वह सुबह की गरमा-गरम चाय हो या किसी वाली मिठाई। इन सब में चीनी और शक्कर का इस्तेमाल बहुत आवश्यक होता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि चीनी और शक्कर में क्या अंतर है. अक्सर हम में से बहुत से लोग इन दोनों को एक ही समझ बैठते हैं, आइए जानते हैं दोनों में क्या फर्क है और दोनों में से कौन ज्यादा फायदेमंद होता है.

Sweet things like jaggery, sugar and sugar are always present in our kitchen, which give a special taste to our daily drinks and sweets. In all these the use of sugar and sugar is very necessary. But, do you know what is the difference between sugar and sugar? Often many of us consider these two to be the same, let us know what is the difference between the two and which of the two is more beneficial.

#ChiniVsShakkar, #ChiniAurShakkarMeiAntar, #SugarAurJaggery
~PR.266~ED.120~

Recommended