स्कूल में बच्चों के बीच बैठकर पढाई करती 92 वर्षीय 'खान चाची', अब कइयों के लिए बन गईं प्रेरणा
  • 7 months ago
लोगों का ऐसा मानना है कि एक बार पढाई छूट जाए तो फिर दोबारा शुरू करना बेहद मुश्किल होता है, खासतौर से ग्रहस्त जीवन में जिम्मेदारियों के चलते शिक्षा ग्रहण करना लगभग असंभव हो जाता है। लेकिन यूपी के बुलंदशहर में 92 वर्षीय 'खान चाची' इस सोंच को पूरी तरह गलत साबित कर दिया है। उम्र के इस पड़ाव पर 'खान चाची' के शिक्षा प्राप्त करने के जुनून ने म‍िसाल कायम कर दी है।


~HT.95~
Recommended