भतीजा रिश्ते पर बना कलंक... चाची के घर से चुराए लाखों के जेवरात
  • 3 years ago
शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुसार पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार के निर्देशन में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाई जाने के लिए चलाए जा रहे चेकिंग अगस्त अभियान के दौरान पुलिस के हत्थे एक शातिर चोर चढ़ गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके कब्जे से लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषण भी बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सदर कोतवाल संजय शुक्ला के नेतृत्व में उप निरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी नई बस्ती द्वारा अपनी टीम के साथ जब चेकिंग और गस्त अभियान पर मशरूफ थे। तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर किस्म का चोर उनके इलाके में चहल कदमी कर रहा है । मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्होंने अपने इलाके की नाकेबंदी कर शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की । पूछताछ के दौरान उस शातिर चोर ने अपना नाम अंकित चौधरी पुत्र दीपचंद निवासी देवगढ़ रोड बताया तलाशी के दौरान उसके पास से चांदी की 450 ग्राम करीब कि एक करधनी 240 ग्राम की चांदी की हाफ पेटी करीब 650 ग्राम वजन की 2 जोड़ी चांदी की पायल, एक सोने का हार एवं एक सोने का मंगलसूत्र बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि उसने यह सारे जेवरात हरियाणा के बल्लभगढ़ से अपने यह रिश्ते की चाची के घर से चुराए थे। पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा करते हुए पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया है।
Recommended