इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) देश की प्रधानमंत्री हुआ करती थी (Former Prime Minister Indira Gandhi)। उनके छोटे बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) उनके राइट हैंड कहलाते थे। पार्टी के कामकाज की कमान बेशक इंदिरा के कमान में थी, लेकिन पर्दे के पीछे नियंत्रण का पूरा कार्यभार संजय गांधी के ही कंधों पर था।