पूर्वी चम्पारण कोटवा: बाबा साहेब के विचारों को गांव _गांव तक पहुंचाना होगा; विधायक कल्याणपुर

  • 11 months ago
पूर्वी चम्पारण कोटवा:बाबा साहेब के विचारों को गांव तक पहुंचाना होगा : विधायक कल्याणपुर।



पूर्वी चम्पारण कोटवा:प्रखंड राजद द्वारा रविवार को कोटवा हाई स्कूल के सभा भवन में अंबेडकर परिचर्चा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल दास ने किया वही संचालन अरुण कुशवाहा ने किया। मुख्य अतिथि जिला राजद अध्यक्ष सह विधायक मनोज कुमार यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबा साहेब के विचारधारा को गांव - गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता है। उनके विचारों को अंतिम पायदान तक ले जाने की जरूरत है। धर्म के नाम पर गुमराह करने वाले एवं समाज को बांटने वाले ताकतों से हमेशा सावधान रहना पड़ेगा। आने वाले दिनों में संविधान पर खतरा है इसलिए सोए हुए लोगों को जगा कर रखना पड़ेगा। वही केसरिया के पूर्व प्रत्याशी संतोष कुशवाहा ने कहा कि बाबा साहब ने हमेशा शिक्षा पर जोर दिया करते थे। शिक्षा से समाज में जागृति आती है जिससे लोग आगे बढ़ते हैं। राजद के जिला प्रधान महासचिव सुरेश सहनी ने कहा कि बाबा साहेब के विचारों को अपना कर समरस समाज बनाने में मदद मिलेगी। कार्यक्रम में राजदेव यादव, असरार आलम, विजय रंजन, सत्यशारण यादव, बदरुल हक, लखींद्र यादव, लखींद्र साह, प्रमोद मेहता, तुलसी राम, बच्चा यादव, जावेद अहमद, , विजय यादव, सचिदानंद ओझा, अजय सिंह, अशोक सिंह, राजन दुबे सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Recommended