पूर्वी चम्पारण कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र में जाति अधारित गणना कार्य बीडीओ कोटवा ने किया शुरुआत

  • last year
पूर्वी चम्पारण:कोटवा प्रखण्ड क्षेत्र में जातीय अधारित गणना प्रारम्भ , कोटवा बीडीओ ने किया शुरुआत।

पूर्वी चम्पारण:कोटवा प्रखंड क्षेत्र के कोटवा बाजार टोला वार्ड नं0 8 के हरेंद्र सिंह के घर से शनिवार को जातीय आधारित गणना का प्रारंभ किया गया। इसको लेकर बीडीओ सरीना आजाद ने गणना का शुरुआत करते हुए घरों का नम्बर संख्या , गृह स्वामी का नाम, सहित अन्य जानकारी फार्मेट में अंकित की। वही प्रगणक व पर्यवेक्षक की भी जानकारी अंकित की गई। इस दौरान बीडीओ ने अन्य कर्मियों को भी निर्देश दिया कि गणना में कैसे बेहतर परिणाम मिल सकेगा। प्रखंड में इसके लिए 292 ब्लॉक बनाये गए है , उतने ही सहायक है । गणना के प्रथम फेज का कार्य 21 जनवरी तक पूर्ण कर लेना है।

Recommended