कॉलेज गेट पर चली गोली, परीक्षा देकर बाहर आया छात्र हुआ घायल

  • last year
कॉलेज गेट पर चली गोली, परीक्षा देकर बाहर आया छात्र हुआ घायल
बहरोड़। धर्मचंद गांधी जैन राजकीय पीजी महाविद्यालय बहरोड़ के गेट पर शुक्रवार को छात्रों के दो गुटों में आपसी विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब 2 बजे कॉलेज के मैन गेट के पास एक गुट के युवक ने फायरिंग कर दी। जिससे परीक्षा देने के बाद वापस लौट रहे कोटकासिम क्षेत्र के गांव माछरोली निवासी छात्र विकेश पुत्र सतवीर यादव के हाथ में छर्रे लग गए, जिससे वह घायल हो गया। घटना की सूचना के बाद डीएसपी आनन्द राव और थाना अधिकारी रालपाल सिंह मौके पर पहुंचे व कौलेज में लगे सीसीटीवी फुटेज खगाल कर, घटना की जानकारी हांसिल कर जॉच में जुट गये। इस दौरान वहां से निकल रहा गांव गोकुलपुर निवासी नितिन कुमार जांगिड़ घायल को लेकर शहर कई अस्पतालों में पहुंचा, लेकिन सभी ने उपचार के लिए मना कर दिया। जिसके बाद जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसका उपचार किया गया। वहीं घायल को लेकर अस्पताल पहुंचे युवक का कहना है कि आरोपियों ने 2 से 3 राउंड फायरिंग की है। वहीं घायल विकेश का कहना है कि वह दो बजे परीक्षा देकर गेट से बाहर निकल रहा था। तो वहॉ दो गुटों में आपस में झगड़ा हो रहा था। एक लड़के ने थोड़ा दूर जाकर फायरिंग कर दी जिसका छर्रा उसको लगा। बहरोड़ थाना अधिकारी राजपाल सिंह ने बताया कि कॉलेज में परीक्षा चल रही है। इस दौरान हवाई फायरिंग हुई है। जिसमें एक स्टूडेंट के राईट हैंड के सोल्डर में गोली लगी है। जिसको बहरोड़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुल्जिम की तलाश जारी है।

Recommended